Wednesday, July 23, 2025

          प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रजनीकांत का घर हुआ रोशन

          Must read

            उपभोक्ता अपनी छतों से कर रहे बिजली उत्पादन, बिजली बिल से मुक्ति

            सोलर प्लांट लगाने के लिए 30 हजार से 78 हजार रूपए तक का अनुदान

            जांजगीर-चांपा, 03 जून 2025/ मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से आम नागरिक अपने घर की छतों पर सोलर सिस्टम लगाकर बिजली उत्पादन कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है।

            इसी क्रम में जांजगीर- चांपा जिले के चांपा नगर निवासी  रजनीकांत राठौर ने अपने मकान की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया है। इस पर कुल 1.80 लाख रूपए का खर्च आया, जिसमें से उन्हें सरकार की ओर से 78 हजार रूपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि पहले उनका बिजली बिल काफी अधिक आता था, लेकिन सोलर सिस्टम लगवाने के बाद अब बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है। श्री राठौर ने इस योजना को पर्यावरण के अनुकूल बताते हुए अन्य नागरिकों से भी इसका लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आम जनता के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
            प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत लाभार्थियों को 78 हजार रूपए तक अनुदान सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। योजनांतर्गत औसत मासिक विद्युत खपत 0-105 यूनिट के लिए 1-2 किलो वॉट के रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता हेतु 30 हजार रूपए से 60 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जाएगा। औसत मासिक विद्युत खपत 150-300 यूनिट के लिए 2-3 किलो वॉट के रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता हेतु 60 हजार रूपए से 78 हजार रूपए तक का अनुदान। औसत मासिक विद्युत खपत 300 से अधिक यूनिट के लिए 3 किलो वॉट से अधिक रूफटॉप सोलर प्लांट क्षमता हेतु 78 हजार रूपए तक का अनुदान।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article