Sunday, April 20, 2025

        सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्ज़र्वर एवं मतदान दलों का रेंडमाइजेशन पूर्ण

        Must read

          सरगुजा।लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01 सरगुजा के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला कलेक्टरेट के एनआईसी कक्ष में रविवार को सामान्य प्रेक्षक  अमित कुमार की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्ज़र्वर एवं मतदान दलों का अंतिम चरण का रेंडमाइजेशन पूर्ण हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विलास भोस्कर सहित सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज एवं सूरजपुर जिले के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

          इस दौरान निर्वाचन आयोग के विशेष साफ्टवेयर से सभी विधानसभाओं हेतु क्रमवार रेंडमाइजेशन किया गया।रेंडमाइजेशन के पश्चात मतदान दलों हेतु मतदान केंद्र का निर्धारण किया गया, इसी प्रकार माइक्रो ऑब्जर्वर हेतु भी मतदान केंद्र निर्धारित हुए। बता दें मतदान दलों के
          प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन में कार्य करने वाले कर्मचारियों का चयन तथा दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन से मतदान दल बनाए गए थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article