Thursday, January 9, 2025

        प्रधानमंत्री आवास योजना से रतनदास को मिला सपनों का घर, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का जताया आभार

        Must read

        आवास के साथ शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का उठा रहें लाभ

        जांजगीर-चांपा 8 जनवरी 2025। जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है उसका अपना पक्का घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखी जीवन व्यतीत कर सके। गरीबों के लिए पक्के घर का सपना, सपना बनकर ही रह जाता था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना आने के बाद यह सपना साकार हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के हर तबके के जरूरतमंद परिवारों को आवास देने का सपना पूरा कर रही है।

        ऐसे ही जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम केराकछार के निवासी रतनदास के परिवार के आवास का सपना पूरा हुआ। रतनदास पेशे से मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। उनके पत्नी व एक बेटा और एक बेटी है। उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी भी उनके सर पर है, ऐसे में उनके लिए एक मकान बना पाना बेहद ही कठिन था। चाह कर भी वे अपने मकान नही बना पा रहे थे। जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला तो उनके जीवन में स्वयं के मकान बनाने के सपने को एक नहीं उम्मीद मिली वह तत्काल ही इस योजना के बारे में जानकारी लेकर आवास हेतु आवेदन फॉर्म भर कर जमा किया और उन्हें आवास के लिए स्वीकृति भी मिल गई। रतन दास बताते हैं कि पक्का घर मिलने के बाद उन्हें कच्चे घर में होने वाली असुविधा से अब मुक्ति मिल गई है। पहले हमारा घर मिट्टी का था जिसे पानी बरसात में भी कई प्रकार की समस्या और असुविधा होती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए धन्यवाद देते हुए रतनदास कहते हैं यह योजना बहुत अच्छी है। यह गरीबों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि मिली। इसके अलावा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से मजदूरी का भुगतान हुआ इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी प्राप्त हुआ स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय और वहीं महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह उनकी पत्नी को 1 हजार रूपए प्राप्त हो रहा है इस तरह से पूरा परिवार शासन की इन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। अब वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article