Sunday, September 8, 2024

        अमानत में खयानत कर फरार चल रहा आरोपी चालक को रतनपुर पुलिस ने बलरामपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल

        Must read

        बिलासपुर ।दिनॉक 19/04/2024 को प्रार्थी आशीष सारथी निवासी जूना बिलासपुर कि रिपोर्ट-अंगद रोड लाईस कम्पनी के वाहन ट्रेलर क्रमांक CG 10AT 9400 के चालक शमसीर सिद्धिकी पिता इस्तियाक सिद्धिकी निवासी चुमरा रामानुजगंज जिला बलरामपुर (छ.ग.) द्वारा वाहन को लावारिस हालत में छोड़कर व 274 लीटर डीजल की अफरा तफरी कर व 4500 रूपये लेकर भाग जाना , पर धारा 407 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी के सकुनत बलरामपुर में होने की सूचना पर रतनपुर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर ट्रेलर में भरे 274 लीटर डीजल को एक अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक को 15000 रूपये में बेचना व वाहन को वही छोड़कर बिक्री रकम एवं खर्च हेतु दिये नगदी रकम 4500 रूपये कुल 19500 रूपये को लेकर गढ़वा झारखण्ड चले जाना बताया। उक्त रकम में से 17000 रूपये को खा पीकर खर्च करना व बचत 2500 रूपये को अपने पास रखना बताने से आरोपी वाहन चालक शमशीर से नगदी रकम 2500 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, विकास सेंगर का विशेष योगदान रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article