कोरबा। पूरे देश में विजयादशमी पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है।अधर्म पर धर्म की जीत,बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए जगह जगह रावण का पुतला दहन किया गया।

इसी कड़ी में एनटीपीसी कोरबा आवासीय परिसर में भी 51 फिट ऊंचा रावण का पुतला दहन परियोजना प्रमुख बी रामचंद्र राव ने किया।इस दौरान मधु.एस, मनीष साठे, सोमनाथ भट्टाचार्य जी,प्रभात राम,अनूप मिश्रा सहित कर्मचारी यूनियन से के.पी. चंद्रवंशी, सुरेंद्र राठौर सहित सदस्य गण एवं भारी संख्या में जनसमूह मौजूद थे।


इस दौरान परियोजना प्रमुख बी रामचंद्र राव ने जिले वासियों को विजयादशमी त्यौहार का बधाई दिए। देखें वीडियो…