कोरबा। पूरे देश में विजयादशमी पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।अधर्म पर धर्म की जीत,बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए जगह जगह रावण का पुतला दहन किया गया।
इसी कड़ी में बेमौसम भारी बारिश में भी एनटीपीसी कोरबा आवासीय परिसर में हर्षोल्लास के साथ एनटीपीसी के अधिकारी,कर्मचारी,क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में परियोजना प्रमुख विभास घटक एवं पूर्व परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना के द्वारा रावण दहन किया गया ।
परियोजना प्रमुख विभास घटक एवं पूर्व परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने जिले वासियों को विजयादशमी त्यौहार का बधाई दिए।