कोरबा :- 30 दिसम्बर 2022,पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा-2022 हेतु व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर से प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर जिले में 18 रिक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों का वर्गवार दस्तावेज सत्यापन, एवं दावा आपत्ति निराकरण पश्चात जिला स्तरीय चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण हेतु वर्गवार चयन सूची जारी किया गया था। उक्त जारी चयन सूची में से सरल क्रमांक 08 में अंकित आदित्य कुमार पिता रामप्रसाद (अनारक्षित मुक्त वर्ग) एवं सरल क्रमांक 01 में अंकित अघन कुमार पिता मुकुंद सिंह (अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग) के द्वारा प्रशिक्षु पटवारी पद से त्याग आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। उनके त्याग आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने के उपरांत पटवारी प्रशिक्षण हेतु अनारक्षित मुक्त वर्ग से 01 पद एवं अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग से 01 पद रिक्त हो चुका है। उपरोक्त रिक्त पदों की पूर्ति किए जाने हेतु विभागीय चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार अनारक्षित मुक्त वर्ग हेतु प्रतीक्षा सूची से सनत कुमार पिता बाबूलाल व अनुसूचित जनजाति मुक्त वर्ग के रिक्त पद हेतु सोमपाल पिता खेम सिंह का चयन पटवारी प्रशिक्षण हेतु किया गया है। उपरोक्त चयनित अभ्यर्थियों को अपना नियुक्ति पत्र कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख शाखा) से प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयन सूची जारी
Must read
More articles
- Advertisement -