जांजगीर-चांपा 16 अप्रैल 2025/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के द्वारा जिले के तहसील जांजगीर व बलौदा क्षेत्र में खनिजो के अवैध परिवहन, खनन पर कार्रवाई की गई । राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में तहसील जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने पर 4 हाईवा व 1 चैन माउंटेन, पीथमपुर घाट में 1 चैन माउंटेन एवं तहसील बलौदा में 14 ट्रैक्टर जप्त किया गया।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने सर्व एसडीएम, तहसीलदार, खनिज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।