Friday, November 22, 2024

        राजस्व मंत्री ने किया एंग्लो इंडियन समाज का प्रथम सामुदायिक भवन लोकार्पित

        Must read

        कोरबा 19 सितम्बर 2023।राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा है कि कोरबा में अब लगभग सभी समाजों के अपने स्वयं के भवन बन चुके हैं, सभी समाजों के भवनों को देखकर मुझे हार्दिक खुशी मिलती है, मेरा संकल्प था कि कोरबा में निवासरत सभी समाज के लोगों के अपने स्वयं के भवन हो, जहॉं पर वे अपने सामाजिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन अपनी सुविधा के हिसाब से कर सके, मुझे प्रसन्नता है कि आज मेरा वह संकल्प पूरा हो रहा है।

        उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने वार्ड क्र. 32 में आयोजित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 32 समीप 14.48 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण तथा श्रीवास समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है, यहॉं प्रतिष्ठानों के कारण विभिन्न क्षेत्र के विभिन्न प्रांतों के लोग रहते थे, प्रतिष्ठान होने के कारण कोरबा जिला एक श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र हैं जो अन्य शहरों से इसका स्वरूप अलग है। मैंने अपने विधायक मद से राशि को अधिकांशतः विभिन्न समाजों के सामुदायिक भवन निर्माण कराने में दे दिया। इस सामुदायिक भवन लोकार्पण में बताया कि भवन के भूमिपूजन के दौरान बिलासपुर में रह रही एंग्लो इंडियन समाज की बहन जो वर्तमान में आस्ट्रेलिया में निवासरत है, वे यह देखने आयी थी कि कौन विधायक है जो हमारे एंग्लो इंडियन समाज के लिये राशि उपलब्ध करा भवन निर्माण करा रहे हैं, यह पहला अवसर है। राजस्व मंत्री ने कहा कि आप लोगों के द्वारा इस भवन लोकार्पण के दौरान किसी प्रकार की राशि की मांग नहीं की गई है, उसके बावजूद भी आने वाले समय में मेरे द्वारा 10-15 लाख रूपये की राशि से विकास कार्य कराने की घोषणा करता हूॅ।
        लोकार्पण अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिना मांगे ही सभी समाज के लिए बहुत कुछ किया है, जिसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। हमने उनसे जो भी मांगा वह जरूर मिला, जिसके लिए हम राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति हृदय से आभारी हैं।
        एंग्लो इंडियन एसोसिएशन संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बर्नाड रोड्रिक्स जोसेफ ने बताया कि यह जो सामुदायिक भवन लोकार्पण हो रहा है, पूरे देश में प्रथम भवन है, जो आपके विधायक मद की राशि से निर्माण हुआ है, इसके लिए समाज की ओर से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते है।

        लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, प्रदीपराय जायसवाल, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, मनहरण राठौर, नीलाम्बर सिंह कंवर, समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बर्नाड रोड्रिक्स जोसेफ, राबर्ड मॉरिस पॉल, आनंद पालीवाल, गजानंन प्रसाद साहू, देव जायसवाल, संजय कंवर, अनवर रजा, ग्रेडिन गैलियर, कैरेन रोड्रिक्स, सैंड्रा पॉल, अगता गैलियर, जोसफिन गैलियर, सुरेश रात्रे, राजेन्द्र कुमार, अमोल बाग, रोजलीन गैलियर, टेलेश्फोर टोप्पो, निकोलस खलखो, टिफील कुजूर, प्रवीन मसीह, पादरी रवि बक्श, संजय लकडा, विजय एक्का, वेपटीस,किरण रोबिस आदि उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article