Tuesday, July 22, 2025

          राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर सायकल रैली को किया रवाना

          Must read

            कोरबा,27 अगस्त 2023।स्वास्थ के प्रति जागरूक करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश के देते हुए मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा दर्री जमनीपाली जेलगांव के संयुक्त तत्वाधान में एनटीपीसी आवासीय परिसर इंदिरा व्यावसायिक परिसर में सायक्लोथोन 3.0 का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर सायकल रैली को रवाना किया।इस दौरान उन्होंने स्वयं भी सायकल चलाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

            यह सायकल रैली इंदिरा व्यावसायिक परिसर एनटीपीसी से आरंभ किया गया और एनटीपीसी के आवासीय परिसर में लगभग 3 किलोमीटर तक भ्रमण कर इंदिरा व्यावसायिक पर समापन हुआ।

            इस दौरान कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बच्चो को शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा जिस तरह आप लोग सायकल की रेस में आगे रहने का प्रयास करते हैं उसी तरह जीवन के रेस में आगे रहने प्रेरित किया।समापन के दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने शहर सहित उप नगरीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का बात कही।

            इस कार्यक्रम में एनटीपीसी से एस मधु जीएम (ओ & एम), एस पी सिंह, जीएम (सी एच पी), के पी चंद्रवंशी,जी एस (स्पोर्ट काउंसिल), एन के तिवारी जी एस (इंटक), आर के सोनीकर, सेक्रेटरी(इंटक) वी के देशमुख, जी एस (सी एस आर), आर जोगी, (सी एस आर), एम के ठाकुर जी एस (बी एम एस),मुनेश विश्वकर्मा, जी एस (एपेक्स),एल्डरमैन मनीराम साहू,आशीष अग्रवाल,राजेंद्र सिंह ठाकुर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी,मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी, सदस्यगण,जागृति शाखा के पदाधिकारी,सदस्यगण,
            पत्रकार बंधु,अनेक विद्यालय के छात्र छात्राएं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकगण मौजूद रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article