कोरबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक कार्यों के साथ ही विभिन्न सरोकार की पूर्ति में लगा हुआ है। बारिश के मौसम में वह पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रहा है । वार्ड 12 शारदा विहार के गार्डन में स्वयंसेवकों ने मंगलवार को कई श्रेणियों के पौधे लगाए। इनके संरक्षण का दायित्व भी दिया गया। आने वाले दिनों में इस तरह के कार्य और भी क्षेत्र में करने की योजना बनाई गई है। उक्तानुसार ऐसे पौधों के रोपण पर फोकस किया जाना है जिनकी सकल उपयोगिता अधिकतम ऑक्सीजन पैदा करने में हो। महसूस किया गया है फूल और फल देने के साथ आज के दौर में पर्यावरण को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाने वाले वृक्षों की ज्यादा आवश्यकता है और इसलिए इनका रोपण अधिक संख्या में होना चाहिए।
आरएसएस के स्वयंसेवकों ने किया पौधों का रोपण
Must read
More articles
- Advertisement -