कोरबा। एनटीपीसी जमनीपाली आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर में सावन के महीने में अनुष्ठान किए जा रहे हैं। प्रथम सावन के दूसरे सोमवार व हरियाली अमावस्या को यहां पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। कोरबा विधायक और छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल सह परिवार इस आयोजन में शामिल हुए।
इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने विधि विधान के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और कोरबा जिले सहित प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना भगवान से की।
इस अनुष्ठान में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के धर्मपत्नी पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल,महापौर राजकिशोर प्रसाद, एनटीपीसी कोरबा परियोजना के प्रमुख बी. रामचंद्र राय,एनटीपीसी के अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण,कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्तागण सहित क्षेत्र के शिव भक्त काफी संख्या में शामिल हुए।
रुद्राभिषेक के पश्चात भगवान शिव की आरती की गई। समापन अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को भगवान का प्रसाद और रुद्राक्ष वितरित किया गया।
इस दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष दो सावन के महीने हैं आज एनटीपीसी शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर प्रसाद वितरण किया गया आगे के सभी सोमवार को जिले के कुसमुंडा, बालको क्षेत्र के शिवालयों में रुद्राभिषेक कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों को हरेली त्यौहार का बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।