Friday, November 22, 2024

        मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में चलाएं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

        Must read

        कोरबा 15 मार्च 2024/ जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी संबित मिश्रा ने कमेटी के सभी सदस्यों को स्वीप की गतिविधियां आयोजित करने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने मतदाता जागरूकता अभियान नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

        उन्होंने कहा कि बिना किसी दबाव व प्रलोभन के निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने जागरूक किया जाए। जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप मिश्रा ने विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहने के कारणों पर चर्चा की और शहरी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतंत्र के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने बैनर, पोस्टर, नारे सहित चित्रकला एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्वीप की गतिविधियों को लक्षित समूह तक पहुंचाने, शासकीय, निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में स्कूल-कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों के माध्यम से भी कार्यक्रम का आयोजन करने, नुक्कड़-नाटक, रैली आदि के माध्यम से भी सबकी सहभागिता बढ़ाते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पोस्टल बैलेट के लिए जागरूक करने तथा समय पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने, सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, उत्सव एवं महत्वपूर्ण त्यौहार में स्वीप की गतिविधियों को जोड़कर कार्यक्रम आयोजित करने, समय पर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने सहित असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रेरित करने के संबंध में निर्देश दिए।

        इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे, सीएमएचओ डॉ. एस. एन. केसरी, प्राचार्य डॉ. साधना खरे, बलराम कुर्रे सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article