जांजगीर-चांपा 27 जुलाई 2023
। कलेक्टर
सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी
के निर्देशन में एसडीएम पामगढ़
आर. के. तंबोली ने जनपद पंचायत पामगढ़ के सभाकक्ष में अनुविभाग पामगढ़ के खाद बीज व्यापारियों का समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान व्यापारियों को उर्वरक की समुचित भण्डारण को लेकर अवाश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
व्यापारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 एवं उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 में उल्लेखित प्रावधान अनुसार व्यापार करने हेतु निर्देशित किया गया। यदि कोई भी व्यापारी, विक्रेता बिना लायसेंस, नक्शा सत्यापन, विक्रय स्थल पर स्टॉक एवं मूल्य प्रदर्शन, वैध बुक बिना विक्रय करते पाये जाने पर उपरोक्त वर्णित अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उर्वरक निरीक्षक श्री एन.के. दिनकर तथा क्षेत्र के उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे।