कोरबा। दर्री प्रेस क्लब की नव मनोनित पदाधिकारी एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को दर्री स्थित सीएसईबी के इरेक्टर हॉस्टल में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि कटघोरा एसडीएम सरोज कुमार महिलांगे ने दर्री प्रेस क्लब द्वारा स्थापित संविधान एवं उद्देश्य के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा पूर्वक पत्रकारिता के नैतिक मापदंडों को पालन करने का शपथ दिलाई।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी कोरबा शशि शेखर एवं तहसीलदार दर्री राजेंद्र भारत उपस्थित रहे।इस दौरान अतिथि के रूप में सुश्री ऊष्मा घोष,जनसंपर्क अधिकारी एनटीपीसी कोरबा भी मंचस्थ रहीं।
शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान कर की गई।
नव मनोनित संरक्षक के रूप में सुधीर जैन,अध्यक्ष अनिल द्विवेदी,सचिव संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष भागवत दीवान, श्रीधर नायडू,कोषाध्यक्ष अजय राय,सह- सचिव अशोक कुमार अग्रवाल,बीएन यादव, कार्यकारिणी सदस्य राजेश यादव, मणिपाल निमजा,विकास तिवारी, बालमुकुंद मिश्रा,प्रदीप मिश्रा ने शपथ ली।
स्वागत उद्बोधन में दर्री प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की और दर्री प्रेस क्लब के भवन को सर्वसुविधायुक्त युक्त बनवाने की मांग उपस्थित अतिथियों से की।इस दौरान दर्री प्रेस क्लब के संरक्षक सुधीर जैन ने प्रस्तावना प्रस्तुत की।जिसमें उन्होंने प्रेस क्लब सहित पत्रकारों की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।
शशि शेखर,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग ने की पत्रकारों की सराहना
विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी कोरबा मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक शशि शेखर ने पत्रकारों की सराहना की।इस दौरान उन्होंने दर्री प्रेस क्लब भवन के जीर्णोधार सहित आवश्यक सहयोग प्रदान करने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि दर्री प्रेस क्लब के विकास और सहयोग के लिए महारत्न कंपनी एनटीपीसी सदैव तत्पर रहेगी।
एसडीएम श्री महिलांगे ने पत्रकारों को बताया आईना
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सरोज महिलांगे ने पत्रकारों को समाज का आईना बताते हुए कहा की पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है।इस दौरान उन्होंने डिजिटल पत्रकारिता पर भी प्रकाश डाला।
दर्री प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष भागवत दीवान ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच संचालन सहयोगी रविंद्र साहू ने किया।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेस क्लब दीपका, गेवरा,कुसमुंडा,कटघोरा, बांकी मोगरा के सदस्यों सहित राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारी,सदस्यों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की अहम भूमिका रही।