एसईसीएल के सी. एस. आर. मद अंतर्गत NEET coaching की निशुल्क व्यवस्था शुरू होने वाली है।
देश की अग्रणी कोयला कंपनियों में से एक एसईसीएल अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल, “एसईसीएल के सुश्रुत” के तहत कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को निःशुल्क आवासीय मेडिकल कोचिंग प्रदान करेगा। कंपनी द्वारा छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा – नीट की तैयारी में मदद करने के लिए मार्गदर्शन और कोचिंग दी जाएगी।
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के सीएसआर नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश चौधरी ने बताया कि इस कदम से कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों को लाभ होगा, खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कोयलांचल के गावों और आस-पास में रहने वाले वे बच्चे जो डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन मेडिकल कोचिंग का खर्च उठाने में असमर्थ हैं
आवश्यकता :
1) 12वी पास
2) पारिवारिक आय 8 लाख/वर्ष या उससे कम
इस कार्यक्रम में होने वाले खर्च का वहन (ट्रेनिंग/कोचिंग, आवास, भोजन, बैग, टीशर्ट आदि ) एसईसीएल के सी. एस. आर. मद के अंतर्गत मुफ़्त किया जाएगा।
*पात्रता कोई भी 12 कक्षा 60% से पास छात्र जिनके परिवार की आय 8 लाख से कम हैं एवं एसईसीएल, गेवरा परियोजना के 25 किमी के रेडियल/एयर डिस्टेंस में निवासरत हैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
कोचिंग के लिए दी जाने वाली कुल सीटों में कोयला मंत्रालय की नीति के अनुसार आरक्षण भी लागू किया जाएगा, जिसके तहत एससी के लिए 14% सीटें, एसटी के लिए 23% और ओबीसी के लिए 13% सीटें आरक्षित हैं ।
📅 पंजीकरण की अंतिम तिथि: 5 दिसंबर 2025
📝 प्रवेश परीक्षा: 7 दिसंबर 2025
🔗 ऑनलाइन आवेदन लिंक:
https://forms.gle/YAV7EHbj59451q7e6
अधिक जानकारी के लिए SECL CSR पेज:
https://secl-cil.in/csr-secl
एवं सीएसआर विभाग, एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र। संपर्क सूत्र : 9772997701





