Saturday, April 19, 2025

        छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सीजन-2 के द्वितीय चरण का हुआ आगाज

        Must read

          लाल मैदान में खेलों की शुरूआत कराई महापौर ने

          कोरबा 26 जुलाई 2023।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सीजन-2 के द्वितीय चरण का हुआ आगाज। 26 जुलाई से 31 जुलाई तक जोन स्तरीय खेल कराया जाएगा। इस कड़ी में महापौर राजकिशोर प्रसाद दर्री जमनीपाली के लाल मैदान में चल रहे ओलंपिक खेलों का शुभारंभ कराते हुए कहा कि सीजन-2 के प्रथम चरण के अनुसार 17 जुलाई से 22 जुलाई तक राजीव मितान क्लब स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया जा चुका है। उन्होने कहा कि क्लब स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के पश्चात सीजन-2 के द्वितीय चरण 26 जुलाई से 31 जुलाई तक जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना हैं, अतः निगम क्षेत्र के सभी 17 जोन में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित कराएं।

          उन्होने अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अतिमहत्वपूर्ण योजना है, इसका उद्देश्य राज्य के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करना, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करना तथा उनमें इन खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना व खेल भावना का विकास करना है। उन्होने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में वार्डो के पार्षदबंधु, जनप्रतिनिधिगण, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण मेहनत के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित करा रहे हैं, मैं सभी को बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅं।

          इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सुनील पटेल, एल्डरमेन मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, पार्षद अरूण वर्मा, प्रेमचद ज्वाला पाण्डेय, प्रदीप पुराणे, राजेन्द्र तिवारी, दुर्गेश महंत, विजय धीवर, चेतन कंवर, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारीगण व सदस्यगण के साथ ही अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article