Friday, September 20, 2024

        मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

        Must read

        कलेक्टर श्री छिकारा ने सफलतापूर्वक मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए किया प्रोत्साहित

        3 दिसंबर को गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

        गरियाबंद 2 दिसम्बर 2023।विधानसभा निर्वाचन के तहत वोटिंग के पश्चात 3 दिसंबर को मतगणना कार्य किया जाएगा। इसके लिए आज जिला पंचायत सभाकक्ष में काउंटिंग सुपरवाइजर, मतगणना सहायकों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री छिकारा ने मतगणना की सभी प्रक्रियाओं को समझकर सफलतापूर्वक मतगणना सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। मतगणना दिवस में ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय पर मतगणना केन्द्र में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। मतगणना हॉल में मतगणना के लिए आवश्यक सभी सामग्रियों की व्यवस्था कर ली गई है। प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के दौरान किये जाने वाले प्रक्रियाओं और निर्धारित प्रारूपों में दर्ज किये जाने वाले मतगणना के आंकड़ों को सावधानीपूर्वक दर्ज करने के तरीके बताये गये। साथ ही सतर्कता और गंभीरता के साथ मतगणना कार्य सम्पन्न कराने में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना कार्य सम्पन्न कराने के लिए सौपे गये दायित्वों की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम श्री धनंजय नेताम, रिटर्निंग ऑफिसर बिंद्रानवागढ़ सुश्री अर्पिता पाठक सहित मास्टर ट्रेनर, सभी मतगणना अधिकारी – कर्मचारी एवं माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहे।
        उल्लेखनीय है कि जिले में विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत वोटिंग संपन्न होने के पश्चात 3 दिसंबर को गरियाबंद स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। काउंटिंग परिसर में मतगणना के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। दोनों विधानसभा के इव्हीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। साथ ही पोस्टल बैलेट एवं इटीपीबीएस मतों की गणना के लिए दो-दो टेबल लगाए गए है। स्ट्रॉन्ग रूम में सील ईवीएम की चौबीसों घंटे कड़ी सुरक्षा भी की जा रही है। प्रशिक्षण में मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में डाक मतपत्र एवं कण्ट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत आने पर तत्काल संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क कर जरूरी सलाह लेने के निर्देश प्रशिक्षण प्राप्त करने आए अधिकारी कर्मचारियों को दिये।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article