Friday, April 25, 2025

        सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा छग द्वारा जिला जेल कोरबा का भ्रमण कर विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई

        Must read

          कोरबा। कु.डिम्पल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं लव कुमार लहरे, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी कोरबा द्वारा जिला जेल कोरबा का भ्रमण कर विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। जिला जेल कोरबा में 226 अभिररक्षाधीन बंदी तथा 12 सजायफ्ता बंदी सहित कुल 238 बंदी जेल में निरूद्ध पाये गये। कु0 डिम्पल, सचिव जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिला जेल कोरबा के सभी बैरक में जाकर अभिरक्षाधीन बंदियों से जेल में भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, अभिरक्षाधीन बंदियों के प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त किया गया है अथवा नहीं के संबंध में जानकारी ली गई। अभिरक्षाधीन बंदियों जिनकी उम्र 18 वर्ष से 22 वर्ष तक के सभी बंदियों से पूछताछ की गई तथा ऐसे बंदी जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है ऐसे बंदियों को विधिक लाभ प्रदान किए जाने हेतु के संबंध में जानकारी दी गई।
          लव कुमार लहरे, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी कोरबा द्वारा अभिरक्षाधीन बंदियों को उनके अरोपों के बारे में जानकारी है अथवा नहीं, उनके प्रकरण के संबंध में जानकारी है अथवा नहीं, उनके प्रकरण में अधिवक्ता है अथवा नहीं, मुलाकाती आते हैं अथवा नहीं एवं जमानत के लाभ के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। उक्त भ्रमण के दौरान  विजयानंद सिंह, सहायक जेल अधीक्षक, जिला जेल कोरबा उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article