कोरबा :- अपराध के रास्ते पर चल रहे दो शातिर तत्व को दर्री पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इनके नाम चित्रकांत पंत,28- वर्ष,पिता- यशवंत दास पन्त और रेशम दास,26 वर्ष,पिता सुखदेव दास, निवासी रोहिणा ,बाकीमोंगरा, जिला कोरबा बताए गए हैं।
15 मार्च की रात्रि 8:30 बजे एनटीपीसी कॉलोनी के उर्जा द्वार में यह दोनों मोटरसाइकिल संख्या छत्तीसगढ़ 12 ए वाई 55 82 में सवार होकर गलत साइड से कॉलोनी में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस पर ऊर्जा नगर गेट में तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों ने रोका। इस दौरान इन दोनों ने गुस्से में आकर सुरक्षाकर्मी से गाली गलौज की और पिस्टल नुमा हथियार दिखाकर उसे धमकाया। प्रार्थी वीरेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल में हथियार बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 25 ,27 आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धारा 294 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में एएसआई ललित जायसवाल, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र भोसले, उमाशंकर कॉन्स्टेबल गजेंद्र राजवाड़े और राजेंद्र रात्रे की भूमिका रही।