Friday, November 28, 2025

            घर-घर गीला-सूखा कचरा पृथकीकरण आवश्यक – राज्य सलाहकार मोनिका सिंह’

            Must read

              स्वच्छाग्रहियों से की चर्चा, सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया

              कोरबा 26 नवम्बर 2025/राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी मोनिका सिंह ने 25 नवम्बर को पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कर्रा (सिंघिया), कापुबहरा, गुडरुमुडा, बांझीबन एवं दर्राभांठा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छाग्रहियों एवं ग्रामीणों से गीला और सूखा कचरा पृथक करने तथा उसका वैज्ञानिक एवं उचित निपटान सुनिश्चित करने की अपील की।
              श्रीमती सिंह ने कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे का अलग-अलग संग्रहण अत्यंत आवश्यक है, ताकि गीले कचरे से खाद तैयार की जा सके और सूखे कचरे का सुरक्षित पृथकीकरण एवं पुनर्चक्रण किया जा सके। उन्होंने स्वच्छाग्रहियों से गांव में संचालित कचरा कलेक्शन प्रणाली, खाद निर्माण प्रक्रिया और कचरा प्रबंधन की नियमितता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों को कचरा पृथकीकरण में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि कचरे का सही उपयोग किए बिना उसे समाप्त नहीं किया जा सकता।
              उन्होंने सूखे कचरे विशेषकर प्लास्टिक को खुला फेंकने, जमीन में दबाने या जलाने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक जलाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है, अतः इसे सुरक्षित रूप से संग्रहित कर निर्धारित स्थल पर ही भेजा जाए।
              भ्रमण के दौरान श्रीमती सिंह ने गांवों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया तथा उनके नियमित उपयोग और रख-रखाव की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शौचालय के साथ निर्मित दुकानों को जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने से शौचालय के संचालन एवं देखरेख में आर्थिक सहायता मिलती है और ग्रामीण सुविधा निर्बाध रूप से चलती रहती है।
              इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा जयप्रकाश डड़सेना, सीईओ कटघोरा  यशपाल सिंह, जिला समन्वयक (एसबीएम ग्रामीण) विमल धीरहि, जिला सलाहकार दीप सरकार, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा  दिलीप मेहता, क्लस्टर समन्वयक जीवनलाल यादव,एसबीएम ब्लॉक समन्वयक कटघोरा, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, स्वच्छाग्रही महिलाएँ, स्व सहायता समूह की पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article