2 स्वसहायता समूह को दिया गया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 5 लाख का चेक
गरियाबंद 10 फरवरी 2024।जिला मुख्यालय गरियाबंद के सांस्कृतिक भवन में 9 फरवरी को शक्ति वंदन अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राहियों ने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना के फॉर्म जमा किये। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके सभापति आशिफ मेमन सहित अन्य पार्षदगणों ने 2 स्वसहायता समूह को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 4 लाख एवं 1 लाख का लोन का चेक भी प्रदान किया गया। इस असवर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी उपस्थित थे।