Saturday, April 19, 2025

        09 फरवरी को निकाय क्षेत्रों में होगा शक्ति वंदन कार्यक्रम

        Must read

          नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में वार्ड क्र. 16 कोहड़िया चारपारा में रखा गया कार्यक्रम

          कोरबा 07 फरवरी 2024।शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार 09 फरवरी को राज्य के समस्त नगरीय निकायों में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, वहीं नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 09 फरवरी को वार्ड क्र. 16 कोहड़िया चारपारा सामुदायिक भवन में शक्ति वंदन कार्यक्रम रखा गया है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने अधिकारियों से कहा है कि वे शक्ति वंदन कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियांॅ करें तथा गरिमापूर्ण रूप से कार्यक्रम आयोजित करायें।
          निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 09 फरवरी को शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजन के दौरान केन्द्र प्रवर्तित हितग्राहीमूलक योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना, पी.एम.विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, पी.एम. जनधन योजना, पी.एम.जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि की जानकारी के साथ-साथ राज्य प्रवर्तित योजनाओं यथा- महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, असंगठित कर्ममार योजना आदि सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं एवं एन.जी.ओ. का अभिनंदन व सम्मान, निकाय स्तर पर समूह एवं एरिया लेवल फेडरेशन एवं सिटी लेवल फेडरेशन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले मातृ शक्तियों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से पुरस्कृत किया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, असंगठित कर्मकार योजना, पी.एम.विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि के आवेदन भी लिये जाएंगे। इसी प्रकार 11 फरवरी को विधानसभावार शक्ति वंदन कार्यक्रम भी विधान सभा क्षेत्रों के नगरीय निकायों के मुख्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article