कोरबा। माँ सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा में शारदीय नवरात्रि का 10 दिवसीय महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठानों एवं विभिन्न धार्मिक क्रियाकलापों के साथ निर्विघ्न संपन्न हो गया। मंदिर प्रबंधन की ओर से राजपुरोहित एवं प्रबंधक नमन पाण्डेय (नन्हा महराज ) ने सभी का आभार जताया और कहा कि लोक कल्याणकारी माँ श्री सर्वमंगला देवी आप सभी की मनोकामना पूर्ण करे और सार्वभौम में शांति और अहिंसा की स्थापना हो…।
माता रानी की कृपा से आश्विन शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2082 दिन-सोमवार 22 सितंबर 2025 से आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी विक्रम संवत् 2082 दिन – बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 तक शारदीय क्वांर नवरात्रि का सफल आयोजन आप सभी के सहयोग से निर्विघ्न संपन्न हो गया।
इस कालखण्ड में ज्योति कलश प्रज्जवलन के साथ कई धार्मिक अनुष्ठान भी आचार्यों एवं विद्वान पंडितों के सानिध्य में संपन्न हुआ।
विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों से चारों तरफ सत्व का प्रकाश फैलता रहा और माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर ज्योति कलशों से जगमगाता रहा। हजारों श्रद्धालुओं एवं मानवीय सेवाओं की प्रतिमूर्तियों ने क्षमता के अनुसार परिसर में भण्डारा एवं अन्य सेवा भावी कार्य कराए।
मैं माँ सर्वमंगला देवी मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अनुशासित होकर माँ का दर्शन लाभ लिया और अपने जीवन को धन्य बनाने के विभिन्न उपाय मंदिर परिसर में किया।
माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में शांति एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए जिला पुलिस बल एवं जिला प्रशासन का भी मैं सादर अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त करता हूं, जिनके सहयोग से यह यज्ञरूपी शारदीय नवरात्रि शांति और सद्भाव के साथ निर्विघ्न संपन्न हो गई।
मैं सभी सहयोगियों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि जिनके सहयोग से मंदिर परिसर में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सफलता मिली।
मैं समस्त उपस्थित ब्राम्हणों, देवी स्वरूपा कन्याओं को नमन करते हुए आभार व्यक्त करता हूं, जिनके भोग से यह महायज्ञ लाभदायी और प्रेरणादायी बना।
मैं ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने वाले श्रद्धालुओं का भी आभार व्यक्त करता हूं, जो रोजाना 10 दिन तक अंधकार का हरण करने वाले दिव्य ज्योतों का अनुशासित दर्शन लाभ लिया।
मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए भी सभी आगंतुकों का भी हृदय से आभारी हूं, जिनके सहयोग से मंदिर परिसर स्वच्छ और निर्मल बना रहा।
माँ सर्वमंगला का यह दरबार सिर्फ नवरात्रि में ही नहीं बल्कि अनंत और निरंतर शांति और आशीर्वाद का टापू बनकर लोगों के जीवन को आबाद एवं समृद्ध बनाता रहे और मानव कल्याण होता रहे।
सौभाग्य की कामनाओं के साथ माता रानी सभी के जीवन को सौभाग्यशाली बनाए और समाज में सत्व का प्रकाश फैलता रहे। नारी शक्ति का सनातन सम्मान होता रहे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ एक बार फिर सभी का हृदय से धन्यवाद…सादर आभार!
माँ सर्वमंगला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि संपन्न, नमन पाण्डेय ने जताया आभार
