Tuesday, July 1, 2025

          जवान बने रहने के लिए इलाज करवा रही थीं शेफाली जरीवाला, डॉ. ने दी थी ये दो गोलियां…क्या हार्ट पर पड़ा दवा का असर?

          Must read

            कांटा लगा गर्ल’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की खबर से हर किसी को झटका लगा है. शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उनकी मौत की वजह कुछ और तो नहीं, लेकिन मौत की वजह को लेकर सस्पेंस अभी तक बरकरार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. इसी बीच ये भी पता चला है कि शेफाली एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं.

            सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। जवान दिखने के लिए शेफाली पिछले 5-6 सालों से ये इलाज करवा रही थी। शेफाली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया शेफाली “एंटी एजिंग ट्रीटमेंट” ले रही थी। डॉक्टर ने आगे बताया की एंटी एजिंग का मलतब है, जवान दिखने के लिए किया जाने वाला इलाज।

            डॉक्टर ने बताया शेफाली लेती थी ये दवाइयां
            डॉक्टर ने बताया है कि शेफाली दो दवाइयां ले रही थी, जिसमें विटामिन सी और Glutathione नाम की दवाइयां शामिल है। मगर डॉक्टर ने दावा किया की इस दवा का हार्ट से कोई संबंध नहीं है, ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं। इसका असर स्किन पर ही होता है। अब शेफाली की मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। क्या यह कार्डियक अरेस्ट था या इसके पीछे कोई और कारण है।

            क्या हार्ट पर हुआ इन दवाइयों का असर?
            शेफाली विटामिन सी और Glutathione नाम की दवाइयां ले रही थीं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इन्हीं दवाइयों का असर उनके हार्ट पर हुआ? डॉक्टर ने इस सवाल का भी जवाब दिया है और कहा कि इन दवाइयों का असर हार्ट पर नहीं बल्कि स्किन पर ही होता है. ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं. इन दवाओं को हार्ट से कोई संबंध नहीं है.

            ये भी पता चला है कि शेफाली तकरीबन 15 साल तक epilepsy (मिर्गी) से पीड़ित रही थीं. हालांकि, अब उनकी मौत की असल वजह क्या है, इसका पता तो पोस्टमार्ट रिपोर्ट सामने आने और पुलिस की जांच के बाद ही चलेगा.

            पुलिस ने दर्ज किए चार लोगों के बयान
            शुक्रवार देर रात शेफाली के निधन की खबर सामने आई. पुलिस को रात 1 बजे सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस तुंरत शेफाली के घर पहुंचीं. उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ हुई. साथ ही पुलिस उनके कुक और मेड को पूछताछ के लिए अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई. शेफाली के पति पराग त्यागी का भी बयान दर्ज किया गया है. पुलिस ने पराग समेत चार लोगों के बयान दर्ज किए हैं.

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article