Sunday, November 10, 2024

      कार्य में लापरवाही बरतने पर सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी

      Must read

      मनेन्द्रगढ़,30 अक्टूबर 2023।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र दुग्गा के निर्देशानुसार जिले के मतदान केन्द्रो में मूलभूत सुविधा सुदृढ़ रखे जाने हेतु बार-बार मौखिक एवं लिखित रूप से आदेश निर्देश प्राप्त हुये थे। इसके बावजूद ग्राम पंचायत सचिव राम सुन्दर टांडिया द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता, लापरवाही बरती जा रही है। विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के मतदान केन्द्र क्रमांक 224 बैरागी ग्राम पंचायत ताराबहरा में जनपद सीईओ ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम सचिव द्वारा कार्य में अनियमितता तथा लापरवाही बरतने के कारण जनपद सीईओ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सचिव को मतदान केन्द्र क्रमांक 224 बैरागी ग्राम पंचायत ताराबहरा में मूलभूत सुविधा छाया, पानी, शौचालय उपयोग करने लायक, बिजली, फर्नीचर एवं व्हील चेयर आदि) की व्यवस्था में कमी को पूर्ण करते हुये 02 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित की जावेगी। जिसके लिये आप स्वयं जिम्मेदार होगें।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article