Monday, October 20, 2025

            नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता लक्षण इकाई द्वारा किय गया श्रमदान

            Must read

              एमसीबी/24 सितंगर 2024/ नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान के निर्देशानुसार 23 सितंबर 2024 को स्वच्छता लक्षण इकाई द्वारा मिड टाउन पार्क की साफ सफाई हेतु श्रमदान किया गया।

              विदित हो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता के क्षेत्र में जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त स्वच्छता श्रमदान में निकाय के उप अभियंता पवन कुमार साहू, स्वच्छता प्रभारी  विजय मिश्रा, सफाई दरोगा मुनताज अहमद, विनोद चतुर्वेदी, सेंटर प्रभारी मनीष कुशवाहा, सेवाशिष चक्रवर्ती, निकाय के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, स्वच्छता दीदी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article