Tuesday, September 17, 2024

        श्री सप्तदेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ

        Must read

        कोरबा।अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन छ.ग. प्रदेश की कोरबा शाखा के द्वारा दिनॉक 16 दिसम्बर दिन शनिवार से श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का प्रारम्भ हो गया है। इस हेतु प्रसिद्व भागवत कथा आचार्य परमपूज्य श्री लाल जी दीक्षित जी महाराज अपने सहयोगियों के साथ मथुरा से कोरबा पधार चुके है जिनके श्रीमुख से प्रतिदिन दोपहर 3.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक कथा कही जायेबी।

        भागवत कथा के पूर्व महिला मंडल के द्वारा आज ही प्रातः 10.00 बजे मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर से श्री सप्तदेव मंदिर तक एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जो मुख्य मार्ग होकर मंदिर पहूॅची जहॉ देव स्थापना कर इस यात्रा को विराम दिया गया तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे से कथा प्रारम्भ हुई एवं कथा में भागवत महाम्य, भीष्म स्मृति, परीक्षित चरित्र, शुकदेव जी की मनमोहक कथा सुनाकर आचार्य जी ने सभी को भाव विभोर कर दिया।

        अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन छ.ग. प्रदेश ने समस्त कोरबा नगर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक की संख्या में मंदिर पधारकर कार्यक्रम का पुण्य लाभ अर्जित करें।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article