Thursday, December 19, 2024

        सिकल सेल स्क्रीनिंग सह उपचार प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

        Must read

        जांजगीर-चांपा 14 दिसम्बर 2024।  कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय जांजगीर मे समस्त चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स, एम.एल.टी., फार्मासिस्ट, काउंसलर एवं कम्प्युटर ऑपरेटर का 01 दिवसीय सिकल सेल स्क्रीनिंग सह उपचार प्रशिक्षण संगवारी सरगुजा अंबिकापुर एवं जिला चिकित्सालय जांजगीर के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया।

        सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया की कक्ष क्र. 15 मे सिकल सेल ओ.पी.डी. का संचालन किया जावेगा। जिसमें ओ.पी.डी. समय में संबंधित मरीजो को स्क्रीनिंग पश्चात धनात्मक पाये जाने पर उनको फोलिक एसीड एवं हाईड्रोक्सी युरिया नामक दवाई निःशुल्क प्रदाय की जावेगी तथा उनको संबंधित कक्ष क्र. 15 के माध्यम से दूरभाष के द्वारा फोलोअप भी लिया जावेगा ताकि उनका लगातार उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि सिकल सेल मरीजो को बार-बार ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता होती है, इस उपचार से उनके दुषप्रभाव के साथ-साथ बार बार ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता को भी कम किया जा सकता है। सिविल सर्जन ने समस्त मरीजो एवं आम जनता से अपील की है कि 0 से 40 वर्ष तक के सभी महिला एवं पुरुष जिला चिकित्सालय जांजगीर मे कक्ष क्र.15 में उक्त सुविधा का लाभ ले सकते है। उक्त प्रशिक्षण मे संगवारी से डॉ. योगेश कालकोण्डे, इंदू के साथ-साथ अंकित ताम्रकार, जिला प्रबंधक अस्पताल के साथ समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article