Saturday, April 19, 2025

        सिरगिट्टी पुलिस  ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफतार कर भेजा जेल

        Must read

          आरोपी के कब्जे से 01 नग लोहे का चापड किया गया जप्त

          बिलासपुर।दिनांक 15.01.2024 के मोबाईल से सूचना मिला कि गजरा चौक सिरगिट्टी मे एक व्यक्ति हाथ मे लोहे का धारदार तलवारनुमा चापड रखकर मुख्यमार्ग मे आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम गजरा चौक सिरगिट्टी के पास पहुंचकर घेराबंदी किया गया जहॉ एक व्यक्ति अपने हाथ मे धारदार तलवारनुमा चापड रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे लोगो की सहायता से पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम सुमित कुर्रे, पिता - मोहित कुर्रे,उम्र- 19 वर्ष,निवासी- गणेश नगर, चुचुहियापारा,थाना- सिरगिट्टी, जिला- बिलासपुर, (छ.ग.) का होना बताया। आरोपी के कब्जे से धारदार तलवारनुमा चापड जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

          प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवगन, सउनि नहारू राम साहू, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं केशव मार्को की अहम भूमिका रही।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article