Sunday, April 20, 2025

        सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफतार

        Must read

          बिलासपुर। दिनांक 15.10.2023 के जरिये मोबाईल से सूचना मिला कि नयापारा सिरगिट्टी संतोषी मंदिर के पास एक व्यक्ति हाथ मे बटनदार चाकू रखकर मुख्यमार्ग मे घूम रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम से नयापारा सिरगिट्टी संतोषी मंदिर के पास पहुॅचकर घेराबंदी किया गया जहाॅ एक व्यक्ति अपने हाथ मे बटनदार चाकू रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे लोगो की सहायता से पकडकर नाम पूछने पर अपना नाम आकाश निर्मलकर, पिता- मेलाराम निर्मलकर,उम्र- 23 वर्ष,निवासी- नयापारा, संतोषी मंदिर के सिरगिट्टी,थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

          प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, प्र.आर. 678 चिरंजीवी राठौर आरक्षक पवन बंजारे व बृजनंदन साहू की अहम भूमिका रही।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article