Saturday, April 19, 2025

        सहायक ग्रेड-03 संविदा भर्ती हेतु कौशल परीक्षा 24 अक्टूबर को

        Must read

          परीक्षा के संपादन हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर समिति का किया गया गठन

          कोरबा 16 अक्टूबर 2024/ जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा अंतर्गत सहायक ग्रेड-03 संविदा भर्ती हेतु कौशल परीक्षा 24 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार सुबह 10 बजे से लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में आयोजित की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त संविदा पद हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात् 479 अभ्यर्थियों में से 251 अभ्यर्थी पात्र पाए गए तथा 228 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
          उक्त परीक्षा के संपादन हेतु समिति का गठन कर जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। समिति में अध्यक्ष के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, डीएमएफ के परियोजना समन्वयक को सचिव, कोषालय अधिकारी व रोजगार अधिकारी को परीक्षा संपादन की जिम्मेदारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी व प्राचार्य आईटीआई रामपुर को प्रश्न पत्र तैयार करने व परीक्षा संपादन तथा प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज को बैठक व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article