Sunday, April 20, 2025

        बालको के एमजीएम विद्यालय के छात्र सोम थवाईत बने प्रेरणा छात्र, मुंबई में होने वाले परीक्षा पर चर्चा 2025 में लेंगे भाग

        Must read

          कोरबा, 25 जनवरी।बालको के एमजीएम विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र सोम थवाईत का चयन प्रेरणा शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेरणा छात्र के रूप में हुआ है। उन्हें वडनगर (गुजरात) में एक सप्ताह के प्रेरणा छात्र के रूप में भेजा गया था और 15 अगस्त को दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होने का अवसर मिला।

          वर्तमान में, सोम थवाईत का चयन परीक्षा पर चर्चा 2025 में भाग लेने के लिए हुआ है, जो मुंबई में आयोजित किया जाएगा। यह पूरे छत्तीसगढ़ से एकमात्र छात्र का चयन है, जो विद्यालय और बालको नगर के लिए गौरव की बात है।

          विद्यालय परिवार और प्राचार्य ने सोम थवाईत को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article