Sunday, October 19, 2025

            एसपी ने थाना डोंगरगांव का किया वार्षिक निरीक्षण, जवानों की सुनी समस्याएं

            Must read

              राजनांदगांव।जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग आज थाना डोंगरगांव पहुंच कर थाने के रजिस्टर, रोजनामचा, लंबित अपराध, लंबित शिकायत पत्र आदि का अवलोकन कर लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने कहा गया। थाने की साफ – सफाई, जवानों के वेशभूषा को देखे साथ ही थाना के सस्त्रागार, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किये, थाना भवन का भी निरीक्षण किये।

              थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने हेतु समझाईस दिया गया साथ ही पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछ कर निदान हेतु आश्वासन दिया गया।

              इस दौरान थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र शाह एवं थाना स्टाफ उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article