Friday, July 25, 2025

          SP ने की थाना नगरदा का वार्षिक निरीक्षण

          Must read

            सक्ति। जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा मंगलवार को थाना नगरदा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना के रिकॉर्ड एवं माल खाना को चेक कर थाना के रिकॉर्ड एवं माल खाना में रखें जप्ती माल को  दुरुस्त रखने निर्देश दिया तथा थाने में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक  दिशा निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने बीट मे लगातार पेट्रोलिंग कर जुआ, सट्टा,अवैध शराब,गांजा जैसा अवैध कारोबार के सम्बन्ध  पतासाजी करें तथा सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करें उक्त अवैध कारोबार बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

            उन्होंने कहा सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी दायित्व का बखूबी निर्वहन करें एवं जो भी फरियादी अपनी  तकलीफ को लेकर थाने में आते हैं उनके साथ सौहार्द व्यवहार करें  क्योंकि वे न्याय का आस लेकर थाने में आते हैं उनके  साथ अभद्र व्यवहार ना करें।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का भी निरीक्षण किया गया तथा अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को   पुरुस्कृत भी किया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article