Thursday, July 24, 2025

          एसपी मोहित गर्ग सह परिवार पहुंचे माता पताल भैरवी मंदिर,स्वयं के हाथों से कराया कन्या भोज

          Must read

            राजनांदगांव।शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज दिनांक 13.10.2023 नवमी तिथि को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग परिवार सहित माता पताल भैरवी मंदिर पहुंचकर माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना किया उसके उपरांत अपने हाथों से कन्याओं को श्रद्धापूर्वक भोज परोस कर कन्या भोज कराया।

            भोजन के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सभी कन्याओं को अपने हाथ से उपहार और दक्षिणा देकर आर्शिवाद प्राप्त किया। एसपी का दुलार, प्यार देख बच्चे खुश नजर आये। इस दौरान एसपी ने कहा कि शक्ति उपासना के इस पर्व पर कन्याओं का सम्मान सबसे बड़ी आराधना है। आज की कन्यायें शक्ति बनकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रौशन कर रही हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article