Sunday, April 20, 2025

        एसपी ने सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में चौपाल लगा कर  फरियादियों की फरियाद  सुन कर किए निराकरण

        Must read

          कोरबा।जिले के पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने पदस्थापना उपरांत ही कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ अपराध मुक्त जिला बनाने अभिनव पहल करते हुए जिले के थाना चौकियों में जन चौपाल लगा कर पीड़ितों का समस्या सुन रहें हैं और निराकरण योग्य मामले का त्वरित निराकरण भी कर रहें हैं।

          इसी कड़ी में शुक्रवार को एसपी श्री शुक्ला ने सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में चौपाल लगा कर पीड़ितों का दर्द सुना और अधिकांश मामले का निराकरण त्वरित किया।

          जिसके उपरांत एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा।

          इसके अलावा पुलिस सहायता केंद्र परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। एसपी श्री शुक्ला ने अपराध रजिस्टर भी जांचा। प्रभारी से दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस सहायता केंद्र परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर किया।

          इसके साथ ही एसपी ने प्रभारी को सख्त आदेश दिया कि किसी भी प्रकार अवैध कारोबार नहीं होना चाहिए। जुआ सट्टा नहीं चलना चाहिए अगर ऐसा कुछ भी हो रहा है तत्काल कार्यवाही करें और कोई भी शिकायत एसपी ऑफिस तक नहीं आनी चाहिए।

          चौपाल में सुनवाई और पुलिस सहायता केंद्र निरीक्षण पश्चात एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा आज के समय में लोग सायबर ठग नए नए तरीके से ठगने का प्रयास कर रहें हैं जिसका बहुत लोग शिकार हो रहें हैं।ऐसे में बैंक कर्मियों और अन्य संस्थान जहां इस तरह की घटना ज्यादा होने की संभावना रहता है उन्हें थोड़ा गंभीर होना चाहिए।ताकि सायबर ठगी में कुछ हद तक लगाम लगाया जा सके।इस दौरान उन्होंने लोगो से अपील किया है की लालच में आ कर किसी प्रकार का अनजान लिंक का प्रयोग न करें।साथ ही बैंक कर्मियों से अपील किया की और कोई पीड़ित अगर आपको सूचना देता है तो बिना एफआईआर का भी पीड़ित का सूचना को गंभीरता से लें।
          बता दें कि एसपी श्री शुक्ला का पीड़ितों से सीधा संवाद करने के साथ निराकरण करने का अभिनय पहल का खूब सराहना हो रहा है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article