कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने 3 एसआई और 2 एएसआई का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें सीएसईबी, रजगामार और जटगा चौकी के साथ अन्य थाना और चौकी का प्रभारी बनाया गया है। हालांकि इनमें से ज्यादातर अधिकारी पहले से प्रभारी है। तबादले में प्रभावित अधिकारी जितेन्द्र सिंह यादव, लक्ष्मण खूंटे, सुरेश जोगी, भीमसेन यादव एवं महा सिंह ध्रुव शामिल हैं। किसे कहां का प्रभारी बनाया गया,देखें आदेश कॉपी…
SP सिद्धार्थ तिवारी ने सीएसईबी,रजगामार समेत इन थाना-चौकी के प्रभार में किया फेरबदल,देखें आदेश कॉपी..
Must read
- Advertisement -