Thursday, July 24, 2025

          एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण, अधिकारी- कर्मचारीयों ने पुष्प गुग्छ भेंट कर किया स्वागत

          Must read

            कोरबा।जिले के नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने 6 फरवरी को करीबन शाम 6 बजे पदभार ग्रहण कर लिया है। एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया एवं आज 7 फरवरी को सभी थाना- चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

            बता दें कि अवैध कारोबारियों के आफत और आम नागरिकों के लिए मित्र के नाम से पहचान बनाने वाले आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे मूलतः दिल्ली के निवासी हैं। इसके पूर्व वे कोंडागाँव,दंतेवाड़ा और मनेंद्रगढ़,चिरमिरी, भरतपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहते हुए अनेक सराहनीय कार्य किए हैं।जिसमे से एमसीबी जिले में पदस्थ रहते हुए उन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए दो युवकों को स्वयं के वाहन से हॉस्पिटल दाखिल कराया था जिसका सिर्फ एमसीबी जिले में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में खूब सराहना हुई थी।

            विभागीय बैठक के पश्चात एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आज पत्रकारों से भी परिचय प्राप्त कर अपना भी जीवनी परिचय दिया। इस दौरान उन्होंने कहा नए जिले में बेसिक पुलिसिंग के साथ बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली जिम्मेदारी होगी।साथ ही बेहतर पुलिसिंग के माध्यम से वे क्षेत्र की सेवा करेंगे और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना उनका पहला प्राथमिकता होगी।उन्होंने ये भी कहा के पूर्व के एसपीयों द्वारा चलाए जा रहे अभियान को आगे बढ़ाएंगे और नए कोई अभियान की जरूरत होने पर नए अभियान भी चला कर कोरबा को अपराध मुक्त जिला बनाने का प्रयास किया जाएगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article