Friday, October 24, 2025

            राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के चिन्हाकित बच्चों के लिए हुआ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

            Must read

              101 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

              कोरबा,24 जनवरी 2025। कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज कोरबा में
              राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के चिन्हाकित बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ।

              डाँ.हर्षा ताम्रकार(RMNCH Consultant) के नेतृत्व में वी. वाय. हास्पीटल रायपुर के द्वारा जन्मजात हृदय रोग, अस्थि रोग, प्लास्टिक सर्जरी एवं हिमोटोलोजी से संबंधित कुल 101 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 60 बच्चों का ECO जांच किया गया जिसमें से 48 बच्चों को चिन्हांकित कर रायपुर निःशुल्क उपचार, ऑपरेशन हेतु रिफर किया गया।

              इसी तरह प्लाष्टिक सर्जरी एवं सामान्य सर्जरी के भी 8 मरीजो को आपरेशन हेतु रायपुर रिफर किया गया। कैम्प को सफल बनाने में कोरबा जिला के सभी RBSK टीम का विशेष योगदान रहा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article