जांजगीर-चांपा 17 जनवरी 2024।राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य में जमीनी नवाचारों (Grassroot Innovation) जिनकी पहचान एवं उपयोगिता समाज हित में है तथा उद्यमिता विकास के द्वारा वाणिज्यिक पैमाने पर बढ़ाये जाने की संभावना हो, को प्रोत्साहित करने तथा प्रदेश में नवाचार का ईकोसिस्टम तैयार करने के उद्देश्य से राज्य के शैक्षणिक एवं शोध संस्थाओं, शासकीय एवं निजी संस्थाओं, उद्योगों एवं नवप्रवर्तकों से 31 जनवरी, 2024 तक निर्धारित प्रारूप में नवाचार प्रस्ताव आफलाईन अथवा ऑनलाईन ईमेल आईडी ms.cgspc@gov.in पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। विस्तृत दिशा निर्देश के लिए आयोग के वेबसाईट http://spc.cg.gov.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।
राज्य योजना आयोग द्वारा नवाचारों के अध्ययन व प्रोत्साहन हेतु आर्थिक सहायता हेतु आवेदन आमंत्रित
- Advertisement -