गणतंत्र दिवस की बधाई संदेश

कोरबा। पूरा देश 75 वें गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा है और अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए वर्तमान की दहलीज पर खड़े होकर स्वर्णिम भारत की कल्पना करता है।उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परिवहन नगर स्थित शा.कन्या विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर ध्वजारोहण करने के पश्चात संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने आगे कहा मुझे हमारे देश के भविष्य को दिशा देने वाले छात्र छात्राओं के साथ इस राष्ट्रीय पर्व मनाकर बहुत ही खुशी की अनुभूति हो रहा है।


कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह, भाजपा पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया,भाजपा जिला मंत्री संदीप सहगल,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष रंजू यादव, झकेन्द्र देवांगन, जगदीश श्रीवास सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
