Sunday, October 13, 2024

      मजबूत इरादे बताते है कि मेहरबानी बहुत तगड़ी है,तभी तो कबाड चोरों ने रात के अंधेरे….

      Must read

      कोरबा :- अवैध कार्यों पर लगाम किस तरीके से लगी हुई है, इसके उदाहरण शहर के आसपास में प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल रहे है।


      कोरबा शहर के अंदर तुलसी नगर में चोरों का कारनामा किसकी तगड़ी मेहरबानी से हो रहा है जिसे सुन कर आपके कान खड़े हो जाएंगे, तुलसी नगर क्षेत्र में चोरों ने गैस कटर के साथ लगभग आधा दर्जन से अधिक बिजली खंभों को ही काट डाले, जब मोहल्ले वालों ने सुबह उठकर देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई।आखिर कोरबा शहर में चोरी की तादाद इस कदर बढ़ गया कि पुलिस भी चोरों पर लगाम लगाने में विफल हो रही है, आखिर कबाड़ चोरों पर पुलिस कब तक अंकुश लगा पाएगी ? चोरों का खौफ इस कदर है कि आम जनता के घर कभी भी किसी समय चोरी हो जाए यह डर कोरबा शहर के लोगों में देखने को मिल रहा, अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन किस तरह चोरो एवं कबाड़ माफिया पर अंकुश लगाने में कामयाब होती है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article