Saturday, November 23, 2024

        विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता के तहत रैली निकालकर लोगों को दिया मतदान का संदेश

        Must read

        गरियाबंद 11 जनवरी 2024।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान शुरू लगातार चलाया जा रहा है।

        इसी तारतम्य में जिले के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली जा रही है तथा स्वीप कार्यक्रम के तहत गरियाबंद जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य और 18 वर्ष की उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिसके तहत विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सब काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। इस अवसर पर अधिकारियों ने स्वीप कार्यक्रम मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना आवश्यक है। आगामी मतदान के दिन ज़ब आप मतदान करने जाएं तो परिचय पत्र (इपिक कार्ड) एवं फोटोयुक्त मतदाता पर्ची अवश्य लेकर जाये। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का वोट अमूल्य है तथा मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है। इसी तरह जिले में विशेष अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संपादित की जा रही है। इसके तहत विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लेकर अपने घरों तथा पड़ोसियों मतदान कराने का संकल्प लिया। साथ ही जिलावासियों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित किया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article