Sunday, October 19, 2025

            पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग

            Must read

              कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग ली।

              इस मीटिंग में  पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराध,मर्ग, शिकायतों के त्वरित निराकरण,  अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था में सुधार एवं यातायात नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर विस्तारपूर्वक निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाएं एवं आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

              विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान भी चलाने के निर्देश दिए गए।

              बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा , अनुभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा , उप पुलिस अधीक्षक  मुख्यालय एवं अन्य थाना प्रभारी अधिकारीगण  उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article