Monday, November 11, 2024

      पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने लिया क्राइम मीटिंग,दिया यह निर्देश

      Must read


      कोरबा :-पुलिसअधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा आज दिनांक 10.11.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग लिया गया , जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

      गुंडे एवं बदमाश होंगे जिला बदर

      क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि जिले में कानून का भय दिखना चाहिए , गुंडे एवं बदमाश प्रकृति के लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए , वही अमन पसंद जनता के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए।

      लंबित अपराध एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश

      लंबित अपराध एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

      महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की समझाइश

      महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देने की समझाइश दी गई

      सायबर ठगी संबंधी अपराधों में आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया को बनाया गया नोडल अधिकारी

      जिले में घटित सायबर ठगी संबंधी अपराधों की विवेचना हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दर्री आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया को नोडल अधिकारी नियुक्त कर सायबर संबंधी मामलों में आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं ।

      ये अधिकारीगण थे उपस्थित

      क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी,एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रदीप येरेवार , उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार सहित सभी थाना / चौकी के प्रभारी गण उपस्थित थे ।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article