Friday, March 14, 2025

            पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) स्वयं निकले जवानों का हौसला बढ़ाने

            Must read

            होली का त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था एवं सुरक्षित त्योहार मनाने के लिए कल से ड्यूटी पर अनवरत तैनात रही बिलासपुर पुलिस

            बिलासपुर।आज होली की दिन भर के patrolling और अपने सभी मेहनती कर्मचारियों को निर्देशित कर लोगों को आनंद के साथ सुरक्षित त्योहार मनाने की व्यवस्था देने संकल्पित पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) स्वयं पेट्रोलिंग में निकले तथा सभी जवानों का मनोबल बढ़ाया ।

            बता दें कि सभी अधिकारी थाना प्रभारी और सभी जवान कल से लगातार आज दिनभर भी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं , जिससे आमजन सुरक्षित तरीके से एवं हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मना सकें ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article