Wednesday, March 26, 2025

            सूरजपुर : जिले में 01 जुलाई से स्टॉप डायरिया कैंप-2024

            Must read

            गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (IDCF) का आयोजन 01 जुलाई से 31 अगस्त तक

            सूरजपुर 30 जून 2024। शासन के निर्देशानुसार बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में स्टॉप डायरिया कैम्पेन 2024 का आयोजन 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा। 0-5 वर्ष के बच्चों में मृत्यु का एक मुख्य कारण डायरिया भी है, जिसके शीघ्र निदान एवं उपचार से शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।

            कलेक्टर रोहित व्यास ने स्टॉप डायरिया कैम्पेन 2024 के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य स्थानों पर किया जाएगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article