Thursday, November 14, 2024

        नगर पंचायत झगराखंड में किया गया स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

        Must read

        ईवीएम मशीन एवं वीवी पैट के बारे में लोगों को दी गई जानकारी

        मनेंद्रगढ़ 13 अगस्त 2023। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

        रविवार को झगराखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता शिविर का आयोजन गया। इस दौरान झगराखंड सीएमओ और मंडल संयोजक संजय श्रीवास्तव ने मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवी पैट मशीन के बारे में जानकारी प्रदान की। मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नवीन मतदाताओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए उन्हें ईवीएम मशीन में मत सत्यापन रिकार्ड करने वाली वीवी पैट के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं के द्वारा ईवीएम मशीन एवं वीवी पैट का अवलोकन करते हुए मतदान किया गया और मतों का गणना कर जानकारी प्राप्त किए। इस प्रकार डेमो के द्वारा मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article