Friday, September 20, 2024

        जिले में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन

        Must read

        शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही साफ-सफाई

        चौक-चौराहों, स्कूल आंगनबाड़ी परिसर, सड़क, गली- मोहल्लों एवं बाजार स्थल में स्वच्छता का चल रहा व्यापक अभियान

        गरियाबंद 13 दिसम्बर 2023। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की विशेष पहल की जा रही है। कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्गों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर रहे है। जिले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम के प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है। साथ ही ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों, स्कूल परिसर, आंगनबाड़ी परिसर, गली मोहल्लों, सड़को एवं बाजार स्थल की सफाई की जा रही है।
        जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन सहित विभिन्न सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्वसहायता समूह, कर्मचारी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसके अंतर्गत जनसामान्य को घरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षा, शौचालय का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे गांव घर में साफ सफाई हो रही है। साथ ही लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक भी हो रहे है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article